वसई विरार शहर महानगर पालिका ने जनता के उपर थोपा 600 रुपये अतिरिक्त कर

 वसई विरार शहर महानगर पालिका ने जनता के उपर थोपा 600 रुपये अतिरिक्त कर

        फिलहाल लोग कोरोना महामारी की वजह से घरपर ही रह रहे है शहर की सारी दुकाने बंद है, लोगों के पास आमदनी का जरिया नही है, जिस वजह से लोग दाने दाने दाने को मोहताज है।
        बता दें कि पिछले 1 महिने लगातार लाॅकडाउन जारी है, जिसमे वसई विरार शहर महानगर पालिका बेवजह फिरने वालो से और दुकानदारो से दंड के नाम पर 200 से लेकर 10,000 रुपये की वसुली की है, इस वसुली से जनता पहले ही परेशान है।
        उपर से ये एक नया 600 रुपये का दंड या उप कर चाहे जो कहें ये शहर की सभी घरपट्टी मे जोड़ा गया है। जि की पिछले साल केवल 50 रुपये जोड़ा गया था।
 
   
    शायद वसई विरार शहर महानगर पालिका के पास टैक्स के पैसे में कमी आ गयी है या फिर मनपा आयुक्त के बंगले की रिपेरींग मे पैसे की कमी आ गयी हो। जो इन्हे घरपट्टी में 600 रुपये जोड़ने पड़े।
        देखते है जनता इसे कैसे लेती है।

Comments