रिक्शा ड्राइवर ने पत्नी का गला और हाथ काटकर किया अलग
नालासोपारा के संतोष भवन क्षेत्र के शर्मावाड़ी, यादव नगर के संजय यादव चॉल रूम नं 18 में रहने वाली महिला का पति द्वारा गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी है । हत्या के बाद पति ने पत्नी के दोनों हाथो की कलाई काटी उसके बाद उसके सर को एक बाल्टी में रख कर फरार हो गया। घटना शुक्रवार तड़के सुबह की बताई जाती है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि अजय यादव,उसकी पत्नी सरोज यादव और अपने तीन बच्चो के साथ में नालासोपारा पूर्व में रहता था। मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। पिछले कई दिनों से पति पत्नी मे अक्सर आये दिन किसी न किसी बात को लेकर झगडे होते रहते थे। गुरुवार की तड़के सुबह भी दोनों में जमकर झगड़ा हुआ था ।
अजय ने रात के समय गहरी नींद में सो रही पत्नी का पहले गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया, फिर उसके बाद हैवानिय की हद पार करते हुए पत्नी के सिर को धड से अलग कर दिया,एवम दोनों हाथो की कलाई भी काट दी। सिर और दोनों कटे हाथों को एक पालस्टिक की थैली में भर के एक बाल्टी में छुपा दिया,एवम लाश को चादर से ढककर चुपचाप अपने छोटे बेटे को लेकर फरार हो गया।
अजय ने रात के समय गहरी नींद में सो रही पत्नी का पहले गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया, फिर उसके बाद हैवानिय की हद पार करते हुए पत्नी के सिर को धड से अलग कर दिया,एवम दोनों हाथो की कलाई भी काट दी। सिर और दोनों कटे हाथों को एक पालस्टिक की थैली में भर के एक बाल्टी में छुपा दिया,एवम लाश को चादर से ढककर चुपचाप अपने छोटे बेटे को लेकर फरार हो गया।
सुबह मृतक की बड़ी 9 वर्षीय बेटी ने अपनी माँ को जगाने की कोशिश की तो माँ नही जगी ,बेटी ने ऊपर से चादर को हटाया तो मुँह से चिख निकल गयी ,सभी बच्चों की रोने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले एक रिश्तेदार ने घर में आकर देखा तो हैरान रह गया जमीन खून से लथपथ है और सर धड से गायब है और हाथ कटी (सरोज अजय यादव ) की लाश पड़ी है।
सूत्रों की माने तो जब अजय को अपनी पत्नी की हत्या करते समय उसके छोटे बेटे ने देख लिया था। जिसे वह अपने साथ लेकर फरार हुआ था अजय अपने बेटे के साथ कमान स्थित अपने परिजनों के पास गया जहा छोटे बेटे ने अपने दादा को बताया की पापा ने मम्मी की हत्या कर दी है।
जिसके बाद अजय के पिता ने पुलिस को सूचित किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है की अजय अपनी पत्नी के आये दिन शराब और चरस-गांजा पीकर झगड़ा करता था।
न्यूज लिखने तक पुलिस आरोपी पति गिरफ्तार हो चुका है, आरोपी के मानसिक स्तिथि की जानकारी अभी तक नहीं हो पायी है।
पोलिस आरोपी के खिलाफ IPC 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

Comments
Post a Comment