शौचालय की टंकी टूटी और उसमे दो समां गए
दिनांक १० अप्रैल २०२० को शाम को ६ बजे के आसपास जानकारी मिली की संतोष भवन के शर्मवाडी में शंकर मंदिर के पीछे गटर के पास शौचालय अपने आप टूटकर गिर गया है और उसमे सौच कर रहे २ व्यक्ति उसी शौचालय की टंकी में डुब गए है।
घटना स्थल पर जाने पे पता चला की उस स्थल पर वसई-विरार शहर महानगर पालिका का गटर नवीनीकरण चल रहा था, लेकिन करोना महामारी की वजह से लॉक डाउन हो गया और सारा काम बंद हो गया था,
उसी गटर के किनारे लगे हुए दो शौचालय बने हुए थे इस समय वे शौचालय काफी जर्जर हालत थे.
घटना के दिन शौचालय अचानक टूट गया और उसमे सौच कर रहे २ व्यक्ति उसी शौचालय की टंकी में डुब गए, तत्काल वहा पर उपस्तिथ लोगों ने एक व्यक्ति को तुरंत बाहर निकला तथा एम्बुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल भेजा, लेकिन दूसरा व्यक्ति टंकी के अंदर काफी देर के बाद मिला उसे भी हॉस्पिटल भेजा गया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी.
घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड, पोलिस , स्थानीय नगरसेवक तथा सभापति उपस्तिथ थे ,
सभापति श्रीमती सरिता दुबे ने बताया की यहाँ के स्थानीय लोगों को ३ महीने पहले गटर के किनारे खाली करने के नोटिस दिए गए थे, लेकिन लोगों ने सुना नहीं जिसका परिणाम हुआ. अब शौचालय गिर जाने के बाद यहां के लोगों के लिए चलता फिरता शौचालय का इंतजाम जल्द से जल्द करेंगे।
वहाँ के स्थानीय समाजसेवक ने बताया की जब गटर नवीनीकरण लिए खोदा गया था वहाँ के लोगों को इंजीनियर व सभापति द्वारा समझाया गया था की उन दोनों शौचालय की हालत ख़राब है इसे जल्द से जल्द तोड़कर फिर से बनवा लो, तब वहाँ के लोग इस बात पर राजी हो गए थे लेकिन वही के दो स्थानीय लोगों ने बाकि लोगों को भड़काया और शौचालय का रिपेयरिंग रोक दिया गया।
दिनांक १० अप्रैल २०२० को शाम को ६ बजे के आसपास जानकारी मिली की संतोष भवन के शर्मवाडी में शंकर मंदिर के पीछे गटर के पास शौचालय अपने आप टूटकर गिर गया है और उसमे सौच कर रहे २ व्यक्ति उसी शौचालय की टंकी में डुब गए है। घटना स्थल पर जाने पे पता चला की उस स्थल पर वसई-विरार शहर महानगर पालिका का गटर नवीनीकरण चल रहा था, लेकिन करोना महामारी की वजह से लॉक डाउन हो गया और सारा काम बंद हो गया था,
उसी गटर के किनारे लगे हुए दो शौचालय बने हुए थे इस समय वे शौचालय काफी जर्जर हालत थे.
घटना के दिन शौचालय अचानक टूट गया और उसमे सौच कर रहे २ व्यक्ति उसी शौचालय की टंकी में डुब गए, तत्काल वहा पर उपस्तिथ लोगों ने एक व्यक्ति को तुरंत बाहर निकला तथा एम्बुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल भेजा, लेकिन दूसरा व्यक्ति टंकी के अंदर काफी देर के बाद मिला उसे भी हॉस्पिटल भेजा गया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी.
घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड, पोलिस , स्थानीय नगरसेवक तथा सभापति उपस्तिथ थे ,
सभापति श्रीमती सरिता दुबे ने बताया की यहाँ के स्थानीय लोगों को ३ महीने पहले गटर के किनारे खाली करने के नोटिस दिए गए थे, लेकिन लोगों ने सुना नहीं जिसका परिणाम हुआ. अब शौचालय गिर जाने के बाद यहां के लोगों के लिए चलता फिरता शौचालय का इंतजाम जल्द से जल्द करेंगे।
वहाँ के स्थानीय समाजसेवक ने बताया की जब गटर नवीनीकरण लिए खोदा गया था वहाँ के लोगों को इंजीनियर व सभापति द्वारा समझाया गया था की उन दोनों शौचालय की हालत ख़राब है इसे जल्द से जल्द तोड़कर फिर से बनवा लो, तब वहाँ के लोग इस बात पर राजी हो गए थे लेकिन वही के दो स्थानीय लोगों ने बाकि लोगों को भड़काया और शौचालय का रिपेयरिंग रोक दिया गया।

Comments
Post a Comment