मैं नालासोपारा में पिछले 25 सालों से रह रहा हूं लेकिन आज तक ऐसा जल सैलाब नहीं देखा 10 जुलाई को जो पानी दुकान में भरा अभी तक बाहर नहीं निकला है नालासोपारा के सभी दुकानों का तकरीबन 4:00 से 4:30 फीट पानी भरा है और यह जल भराव 4 दिनो तक जस का तस रहा, इस जल भराव के कारण लगभग सारे के
![]()
सारे दुकानदार बर्बादी के शिखर पर पहुंच गए हैं पिछले 25 साल के रिकॉर्ड में आज तक नालासोपारा में इतना जलभराव नहीं देखा था खुद मेरा लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है बाकियों का क्या अंदाजा लगाये मुझे पता नहीं लेकिन सभी के सभी व्यापारी लगभग बहुत ही नुकसान में है। उनके नुकसान की भरपाई तो शायद कोई नहीं कर सकता । लेकिन सरकार को इनका साथ देने के लिए आगे आना होगा कम से कम सरकार कुछ राहत पहुंचाए
इस जल भराव के कारण सभी व्यापारी बहोत ज्यादा मानसिक दबाव मे है। इसे एक तरह से जल प्रलय भी कहा जा सकता है।
इस जल भराव का कारण किसे कहा जाये कह नही सकते प्रसासन की कुंभकर्णी निंद या अनिधीकृत इमारतें।



Comments
Post a Comment