मुंबई से सटे नालासोपारा के पोलीस स्टेशन मे चोरी बहुत से मामले दर्ज नही किये जा रहे है । जिस वजह से नालासोपारा के चोरों का मनोबल बढ़ा है, इसी वजह से दिन ब दिन चोरी के मे बढ़ोत्तरी हो रही है।प्राप्त जानकारी अनुसार नालासोपारा स्टेशन के पास के दि. को दो दुकानों के शटर को तोड़कर चोरी किया गया।
दुसरे दिन सुबह पोलीस को इसकी सुचना दी गई लेकीन पोलीस ने केवल डिटेक्सन ब्रांच की बुक मे नाम और पता लिखकर भूल गई, पोलीस ने जगह पर जाना भी जरुरी नही समझा।
इस मामले के कुछ दिन बाद उसी बिल्डींग मे एक फ्लॅट के दरवाजे की कुंडी और ताले को तोड़कर चोरी करने की कोसीस की गई। इस बार भी पोलीस ने मामला दर्ज नही किया । जबकी पोलीस ने फर्यादी को दुसरा ताला लगाकर घर पे कब्जा जमाने तक की नसीहत भी दी लेकीन मामले को दर्ज करके छानबीन नही कीया।
पोलीस के इस प्रकार के रवैये से लगता है कि उन्हे चोरी के मामले मे इन्ट्रस्ट नही है।
जबकी कानुन के अनुसार हर भारतीय को हर गुनाह के लिए मामला (एफ.आय.आर.) दर्ज कराने का पुर्ण अधिकार है। यदी किसी का एक बटवा भी खो जाता है तो वो मामला नजदीकी पोलीस स्टेशन में दर्ज होना चाहिये। और छानबीन भी होनी चाहीये।
Comments
Post a Comment