भाजपा हो या काँग्रेस जमीनी स्तर पर लोगों को ज्यादा फायदा नही पहुचता है और ना ही पहुचेगा।

आज के समय में भाजपा सत्ता मे है जो रोज नये नये कारनामे करती है। जिससे ऐसा लगता है की संसार में होने वाले सारे काम इन्होने ही किये है।
बड़े-बड़े वादे, बड़े-बड़े कारनामे लागातार मिडीया में बने रहना सुनने में अच्छा लगता है।
पिछले तीन साल से भाजपा की सरकार केंद्र और  राज्य मे है। लेकिन जमीनी स्तर की स्थिती जस की तस बनी हुई है।
आज भी जहाँ तक पानी काँग्रेस सरकार ने 15 सालों में नही पहुचा सकी थी । वहाँ पर भाजपा सरकार भी अभी तक पानी नही पहुचा पायी है। और दावे दुनियाँ मे नं1 बनने की है।
भाजपा और काँग्रेस के शासन में ज्यादा अंतर नही है। दोनो जमिनी स्तर पे एक जैसे है।
काँग्रेस सरकार के समय भी हम पानी के लिये तरसते थे भाजपा सरकार मे भी तरसते ही रहेंगे ।
सरकार कोई भी आ जाये लोगों की बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान नही देंगे।
यहाँ पर केवल मंत्री, खासदार, नामदार, नगरसेवक के ही काम होंगे, गरीबों को ठगना जैसे इनकी आदत बन गयी है।
आम लोगों को पानी के कनेक्शन 5 से 15 साल से नही मिला, और नगरसेवको तथा उनके चमचों को 2 दिन मे पानी का कनेक्शन मिला जाता है। हम लोग देखते रह जाते है। 
महानगर पालिका के आयुक्त को इस बाबत पुछने पर कोई जानकारी नही देते है। और कहते है तुम्हे कभी भी पानी का कनेक्शन नही मिलेगा।
आयुक्त भी आम लोगों कि पानी का कनेक्शन कैसे दे नगरसेवकों के राज में?
आम लोंगों मे पानी-बिजली-सड़क की कमी बनाये रखेंगे तो हर चुनाव में वोट उसी बहाने मिलेगा। नही तो वोट कैसे मांगेंगे, वोट मांगने के लिये भी तो कुछ मुद्दा चाहिये।
वोट मांगने के समय तो कह देंगे की हम तुम्हारी पानी की समस्या 3 महिने हल कर देंगे। लेकिन 5 साल बित जाने पर भी यदी पानी की समस्या हल हो जाये तो ....... समझही सकते है।
इसलिये भाजपा हो या काँग्रेस जमीनी स्तर पर लोगों को ज्यादा फायदा नही पहुचता है और ना ही पहुचेगा।

Comments