मोदी एक ऐसा नाम जिसे जाननेवाले और चाहनेवाले सबसे ज्यादा है।

  मोदी एक ऐसा नाम जिसे जाननेवाले  और चाहनेवाले सबसे ज्यादा है।

नरेंद्र मोदी का नाम अपने आप में एक प्रतिष्ठा है  जब कोई मोदी का नाम लेता है, या तो बुराई करता है या फिर बडाई, जिसमे बड़ाई करने वालो की तादात काफी  जिसका सबूत महाराष्ट्र में हुवे ताजा चुनाव के नतीजे है।
जिस प्रकार से मोदी की पार्टी जित   रही है उससे  लगता है की अगले कुछ सालो  में पुरे भारत में केवल मोदी का ही राज होगा।
कुछ लोग मोदी से नाराज भी है, जैसे काले धन का व्यापार करनेवाले,  सत्ता से पूरी तरह से बेदखल हो जाने वाले, रिसवतखोर अधिकारी और भी बहोत से लोग है जिनका नाम बताते बताते पूरा दिन लग जायेगा।  फिर भी मोदी जित गया, मोदी तो जीतेगा ही विरोधी चाहे कितना भी जोर लगाए।  मोदी को जिताने वाले चाहते है की देश तरक्की करे, पूरी दुनिया हमारे देश का नाम इज्जत से ले, पूरी दुनिया हमारे साथ हमेशा खड़ी रहे, लोग जस काबिल बने की किसी सामान को खरीद सके न की मुफ्त के चक्कर में पड़े, सड़के  बने, पुरे देश में  आये, पुरे देशमे खेती हो और खेती का उपज सीधे बाजार तक पहुचे, किसानों को सीधा मुनाफा हो.
ये सब केवल मोदी ही कर सकता है, क्योकि उसके अंदर देश के प्रति समर्पित भाव है वो देश को तरक्की की ओर अग्रसित करते रहने का प्रयत्न करता रहता है।
कहे कुछ भी ही अब तो मोदी को हैरान नामुमकिन है
अगर मोदी को हैरान है तो केवल जनता के हित  के लिए और देश के लिए काम करो, जो की मोदी कर रहा है  बाकि केवल सत्ता पाने के लिए लड़ रहे है, ना की देश की तरक्की के लिए। 

Comments