बीजेपी ऑफिस गणेश मंदीर, रेल्वे स्टेशन के पास नालासोपारा (पूर्व) के कार्यकर्ता द्वारा दुकान बंद करने की धमकी।
बीजेपी ऑफिस गणेश मंदीर, नालासोपारा (पूर्व) के कार्यकर्ता द्वारा मुझे दुकान बंद करने और देख लेने की धमकी।किसी के भी द्वारा किसी को भी पता पुछना स्वाभाविक है। लेकिन मेरे ऑफिस के बगल के बिजेपी ऑफिस के कायर्यकर्ता से कभी भी कीसी का भी पता नही पुछना वरना वो कार्यकर्ता बताये जाने वाले पते के दुकान को ही बंद करवा देगा।
अभी दुकानदारों को अपने ग्राहकों से कहना होगा भाई किसी बीजेपी कार्यकर्ता से पता ना पुछना वरना वो मेरी दुकान ही बंद करा देगा।
क्या करे हमारे देश के गरीब लोग पता सही लिखा हो तोभी भरोसे मंद बिजेपी ऑफिस मे पुछ लेते है उन्हे लगता है की बिजेपी सदस्य पता बता देंगे।
मेरे पास स्टेट बॅक आफ इंडीया का कस्टमर सर्वीस पाईंट (सी.एस.पी.) है। आज लगभग दोपहर २.३० बजे बीजेपी ऑफिस गणेश मंदीर, नालासोपारा (पूर्व) से आदमी आया किसी लेडी का साथ में और मुझे कहने लगा तुम्हारा एड्रेस तुम लोगों के लेकर नही भेज सकते हो
मैने कहा स्टेट बैंक में मेरा नाम और एड्रेस लिखा हुआ है। और मैने किसी को नही भेजा लोग अपनी जरुरत के हिसाब से पैसे जमा या निकासी करने के लिए खुद आते है, पता नही मिलने पर यहाँ वहाँ पुछते है
फिर उस कार्यकतार्ता ने कहा - आगे से हमारे ऑफिस मे तुम्हारा एड्रेस पुछने को कोई भी नही आना चाहिए।
आगर आगे से कोई आया तो देख लेना मै क्या करता हूँ,
मैने कहा - कोई एड्रेस पुछे या नही ए मै नही जानता, लेकीन यदी लोग पता पुछे तो पता बताना या न बताना आपकी मर्जी, जीसे जरुरत है वो खुद ही आयेगा।
फिर उस कार्यकतार्ता ने कहा - आगे से हमारे ऑफिस मे तुम्हारा एड्रेस पुछने को कोई भी नही आना चाहिए।
आगर आगे से कोई आया तो देख लेना मै क्या करता हूँ,
फिर मैने कहा - रहने दे भाई मै स्टेट बैंक का सीएसपी ही बंद कर दुंगा तुझे कोईपुछने ही नही आयेगा।
अब मै स्टेट बैंक ऑफ इंडीया का कस्टमर सर्वीस पाईंट बंद कर दुँगा
गरीबों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दिनांक 27/10/2016 को बीजेपी ऑफिस तुलिंज नालासोपारा से फोन आया, पुरी जानकारी लेने के बाद उन्होंने मुझे सांतावना दिया और कहा की अगर आगे से कोई भी आपको धमकी देता है तो मुझे बताओ.
मैने कहा ठीक है
Comments
Post a Comment