ना माना पाकिस्तान तो घर में घुसकर मारेंगे नहीं छोड़ेंगे - अमेरिका

अमेरिका ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में कड़ी चेतावनी दे डाली है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद पाकिस्तान में घुसकर सारे के सारे आतंकी नेटवर्क को खत्म कर देगा। यह चेतावनी यूएस के TERRORISM एंड फाइनेंशियल इंटेलिजेंस के अंडर सेक्रेटरी एडम जुबिन ने मीडिया को दी है।

बता दें कि उन्होंने यह भी कहा है कि पाक खुफिया एजेंसी ISI आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहती है। जम्मू-कश्मीर के उड़ी में आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्मी ने रात को POK में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी जिसमें कथित तौर पर  40 आतंकियों को मार गिराया था।

इसके साथ ही मोदी सरकार ने ज़बरदस्त कूटनीति के तहत इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने का दबाव भी बना रखा है। लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव भरे माहौल से अमेरिका बेहद चिंतित है।

जुबिन ने शनिवार को अमेरिका के वॉशिंगटन में एक इवेंट में कहा है कि  समस्या यह है कि पाकिस्तान सरकार में मौजूद कुछ ताकतें खासकर पाकिस्तान की ISI देश में एक्टिव सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहती। ‘इसीलिए हम पाकिस्तान में अपने सहयोगियों से लगातार यह कह रहे हैं कि देश में ऑपरेट सभी आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कदम उठाया जाए।’‘अमेरिका इस काम में पाकिस्तान की मदद करने को तैयार है।’
यही नहीं जुबिन ने यह भी कहा कि- ‘इस बात को लेकर कोई शक नहीं होना चाहिए कि हम आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में पाकिस्तान सरकार के साथ हैं।’ ‘लेकिन इसके बावजूद अगर पाकिस्तान में सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तो अमेरिका खुद उन्हें खत्म करने से नहीं हिचकेगा।’

Comments