MNS अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक बार फिर पाकिस्तानि कलाकारों को अपनी फ़िल्मों में काम देने वाले करन जौहर जैसों को करारा तमाचा लगाया है । उन्होंने कहा कि जिस भी फ़िल्म निर्माता ने पाकिस्तानि कलाकारों को लिया है वे आर्मी रीलीफ फ़ंड में 5 करोड़ रुपए दें ।
बता दें कि राज ठाकरे की पार्टी MNS ने पाकिस्तानी कलाकारों की फ़िल्म रीलीज करने पर निर्माताओं को पीटने और मल्टीप्लेक्स में तोड़ फोड़ की धमकी दी थी । तब से लेकर अभी तक इस पर गहरा विवाद चल रहा था ।
बता दें कि करन जौहर की फ़िल्म की रिलीज़ का मसला अब सुलझा लिया गया है , इससे पहले महाराष्ट्र के CM फाड़नवीस , करन जौहर और राज ठाकरे की मुलाक़ात हुई । इस मीटिंग के बाद राज ठाकरे ने कहा कि हर निर्माता को आर्मी फ़ंड में ५ करोड़ देने चाहीये ।
उन्होंने ये भी कहा कि बॉलीवुड के निर्माताओं पर मुझे बिलकुल भरोसा नहीं है इसलिए इनसे लिखकर लेना चाहिए कि ये पाकिस्तानियों को आगे से अपनी फ़िल्मों में नहीं लेंगे ।
राज ठाकरे ने कहा जब पाकिस्तानियों ने हमारा हर कांटेंट बैन कर दिया है तो हम क्यूँ यहाँ उनके स्वागत में ग़लीचा बिछाए बैठे हैं।
राज ठाकरे ने इस सारे घटनाक्रम को अपनी जीत बताया और कहा हमने हमेशा पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया है पर बॉलीवुड वालों को अब जाकर समझ आया है। इस बैठक में महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट भी थे।
महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट ने कहा कि हम निर्माता लोग इस फ़िल्म में पाकिस्तानियों को लेने से बेहद दुखी है और हमारे लिए भी दूसरों की तरह देश सबसे पहले हैं , हम निर्माता आगे से कभी भी पाकिस्तानियों को अपनी फ़िल्मों में नहीं लेंगे , हम देश को ये भरोसा दिलाना चाहते हैं ।
कूल मिलकर इसपर हमें केवल एक ही बात कहनी है इन बॉलीवुड वालों को और तथाकथित पाकिस्तान परस्तों को केवल पैसे की भाषा समझ में आती है इसलिए इन पर जब भी वार किया जाए इनके व्यापार इनके पैसे की कमाई पर वार किया जाए तभी इस देश में से पाकिस्तान परस्ती की गंदगी साफ़ हो सकती है

Comments
Post a Comment